¡Sorpréndeme!

मंदी और मॉब लिंचिंग पर RSS से जरा और साफगोई की उम्मीद थी | Quint Hindi

2019-10-08 1 Dailymotion

आज विजयादशमी है और राष्ट्रीय स्वयं संघ का स्थापना दिवस भी है. संघ की पुरानी रिवायत रही है कि विजयादश्मी के दिन RSS के सरसंघचालक की तकरीर जिसमें वो देश और खास तौर पर हिंदू समाज के मौजूदा हालात पर अपनी राय रखते हैं. संघ के लिए इस विजयादशमी की खास अहमियत है. ये 2019 के चुनावों में नरेंद्र मोदी की शानदार जीत और आर्टिकल 370 के हटाए जाने के बाद संघ का स्थापना दिवस है.

#RSS #MohanBhagwat